जहानाबाद में चतुर्थ जिलास्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ l

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – जिलास्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता 2024 का आयोजन ,जिला खेल भवन में खेलो इंडिया स्माल सेंटर एवं जिला भरतोलन संघ के द्वारा किया गयाl जिलास्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी , पूनम कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ,बिहार भारोत्तोलक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार केशरी की अति महत्वपूर्ण उपस्थित भी रही l विशिष्ट अथिति के रूप में एस.एन. सिन्हा कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सुबोध कुमार झा भी शामिल हुएl कार्यक्रम का संचालन गिरिजेश कुमार ऊर्फ मनीष जी ने किया l कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य समय निकाल कर पटना से खेलो इंडिया स्टेट सेंटर के कोच रॉकी कुमार भी उपस्थित हुए l जिलास्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में 78 खिलाड़ियों ने भाग लिया l प्रतियोगिता में विजेता खिलाडी राज्यस्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता जो 30 अगस्त से 1 सितंबर तक गोपालगंज में आयोजित होने वाली वाली हैं, उसमे भाग लेंगे l इस प्रतियोगिता में पांच -पांच राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ी भी भाग लिए l जिला भारोत्तोलन के खिलाड़ियों के साथ साथ खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर भारोत्तोलन के भी खिलाड़ियों ने इस जिलास्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में भाग लिया और अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया l इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में रेफरी की भूमिका में अंशु कुमार,गोपाल खत्री, शशि कुमार,अभिषेक कुमार, अमर कुमार, सौरभ कुमार, पंकज कुमार, अजीत कुमार, उपस्थित थे l जिला के बेस्ट लिफ्टर का अवार्ड बालक वर्ग में गौतम कुमार एवं बालिका बर्ग में कुमकुम कुमारी को मिला l इस कार्यक्रम में जिला भारोत्तोलन संघ जहानाबाद के संयुक्त सचिव अनुराधा पाठक और उपाध्यक्ष पंकज कुमार का अहम योगदान रहा l खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण एस. एन. सिन्हा कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सुबोध कुमार झा, खेल प्रभारी कबिन्द्र भगत, खेल प्रेमी देवद्रत, देव आई. टी. आई के संचालक आयुष के द्वारा किया गया l डॉ सुबोध कुमार झा ने कहा कि एस. एन सिन्हा कॉलेज के विद्यार्थियों को कॉलेज द्वारा जल्द ही सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने भविष्य में भी जिला भारोत्तोलन खिलाड़ियों को मदद करने का वादा किया और अपना बहुमूल्य समय दियाl
खेल भवन सह व्यायामशाला भा रतोलन सहित अन्य खेल विधाओं के लिए एक बहुमूल्य सेंटर है एवं आज भरतोलन के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेते देखना एवं सतत स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के बाद विजेता बनना ,वाकई सुखद है एवं जिला में खेल के विकास के लिए नई ऊर्जा भी देता है।