नौबतपुर में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े बरसाई दो लोगों पर गोलियां, एक की मौत।

Accident Breaking news News बिहार



बिक्कु कुमार

राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दो लोगों को दिनदहाड़े गोलियों से भुन दिया है। जहां बताया जा रहा है की एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है। जबकि दुशरा गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया है। बता दें कि बेलगाम अपराधियों ने घटना को अंजाम पटना से सटे नौबतपुर में दिया है। जहां बताया जा रहा है कि बेखौफ अपराधियों ने नौबतपुर थाना इलाके के जमलपुरा गांव के समीप बिहटा सरमेरा स्टेट हाईवे के बगल में घटना को अंजाम दिया है। वहीं गोली मारने के बाद बाईक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए हैं। फिलहाल घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। वहीं बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद नौबतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बता दें कि मृतक की पहचान नौबतपुर इलाके के कोरावां गांव निवासी चीकू कुमार के रूप में हुई है। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी की पहचान नौबतपुर के कोरावां गांव निवासी पप्पू कुमार के रूप में हुई है। वहीं ख़बर लिखे जाने तक घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को अपने कब्जे में लेकर सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे।