केसरिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न स्थानों से मुहर्रम के मौके पर आज बुधवार को ताजिया जुलूस बडे ही अदब व एहतराम के साथ निकाला गया ।

Breaking news News बिहार






हैदरीया कमीटी, सद्दाम कमीटी, हुसैन कमीटी सहित अन्य आंखाड़ा कमीटी के नेतृत्व में ताजीया जूलुसे मुहम्मदी निकाला गया था।जिसमे या हुसैन,रन मेला दूर है जाना जरुर है के नारे के साथ कर्तव्य कारीयो ने अपने अपने कर्तव्य दिखाएं लाठीया खेली और प्रशासन के नियम का पालन किया।ज्ञात हो कि सभी कमीटी को लाइसेंस जारी किया गया था और रुट चार्ट के साथ जूलुस निकालने की सख्त हिदायत पुलिस प्रशासन के तरफ से दिए गए थे। वहीं अति संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर पुलिस प्रशासन की टीम मुस्तैद थी।जूलुस मे प्रशासन सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कर रही थी।वही अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी नजर रखी गई थी।इस जूलूसे मुहम्मदी में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसको लेकर सभी आखाड़ा कमीटी के अध्यक्ष एसडिओ शिवानी सुभम, केसरिया सीओ पूनम मिश्रा, इंस्पेक्टर मुनिर आलम, थानाध्यक्ष उदय कुमार सहित अन्य अधिकारी व पुलिस प्रशासन के देख रेख में मुहर्रम शांति पूर्वक मनाया गया। कहीं से किसी प्रकार की घटना की सुचना नहीं है।इस मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नाज अहमद खां उर्फ पप्पू खां, जदयू नेता वशील अहमद खां, पूर्व मुखिया मून्ना खां, समाजसेवी मुस्तफा खां, पूर्व मुखिया अमजद अली खां उर्फ गुड्डू खां, साजीद खां,नेयाज अहमद खां,कलीम हैदर सहित अन्य लोग मौजूद थे।