मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी के निर्देश के आलोक में पूर्वी चंपारण अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी-सह- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश कुमार दुबे की अध्यक्षता उनके कार्यालय कक्ष में आगामी 14 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बानने के लिए जिला प्रशासन के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई । सचिव डालसा श्री राजेश कुमार दुबे ने बताया कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के तत्वाधान में आगामी 14 दिसंबर 2024 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन पूर्वी चंपारण व्यवहार न्यायालय परिसर में किया जायेगा। जिसमें सुलहनीय वादों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया जायेगा। सुलहनीय वादों में आपराधिक मामले, दिवानी मामले, दुर्घटना बीमा दावा, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भू-अधिग्रहण, राजस्व, बिजली, पानी एवं अन्य विपत्र से संबंधित एनआई एक्ट 138 के अन्तर्गत दर्ज केस, बैंक ऋण, कर्मचारियें के वेतन एवं पेंशन से संबंधित विवादित मामलों का निपटारा सुलह- समाझौते के आधार पर किया जायेगा। संबंधित पक्षकार इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने विवादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में बिना खर्च बिलकुल मुफ्त में तत्काल समाप्त करा सकते हैं।
सचिव श्री दुबे ने कहा कि सभी विभागीय पदाधिकारी ऐसे सभी मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में लाये ताकि इसका निःशुल्क समाधान किया जा सके। पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर एवं लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करेंगे तो अधिक से अधिक वादो को सुलह कराने में सहुलियत रहेगी।
बैठक में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्वी चंपारण के साथ प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, वाट एवं माप पदाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।