फुलवारी शरीफ में जीविका की “दिदी की साफ–सफाई” हाउसकीपिंग सेंटर का उद्घाटन

Breaking news News बिहार

फुलवारी शरीफ. जीविका की महिलाओं द्वारा संचालित स्वच्छता और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत शनिवार को हुई. निष्ठा जीविका सीएलएफ, फुलवारी के बैनर तले “दिदी की साफ–सफाई” (हाउसकीपिंग सेंटर) का शुभारंभ फुलवारी शरीफ प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मिश्रा, अंचलाधिकारी चंदन कुमार, बीपीआरओ समेत जीविका समूह की दीदियों और प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.इस मौके पर निष्ठा जीविका सीएलएफ की दीदियों ने भी अपने विचार साझा किए और आश्वासन दिया कि वे पूरे मनोयोग से इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगी. कार्यक्रम के दौरान वातावरण उत्साह और उमंग से भरा रहा. बीडीओ ने कहा कि जीविका की महिलाएं आज हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश कर रही हैं. “दिदी की साफ–सफाई” केंद्र न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देगा, बल्कि महिलाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से ब्लॉक एवं अन्य सरकारी दफ्तरों में साफ–सफाई का कार्य जीविका समूह की दीदियां करेंगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और समाज में उनकी भूमिका और अहम हो जाएगी.

सीओ ने भी जीविका की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं की भागीदारी से ही समाज का वास्तविक विकास संभव है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता का सीधा संबंध स्वास्थ्य और पर्यावरण से है और इस दिशा में जीविका दीदियों का योगदान सराहनीय रहेगा.बीपीआरओ ने बताया कि यह योजना महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें पेशेवर रूप से सक्षम बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और गांव–समाज में जागरूकता भी आएगी.बीडीओ फुलवारी शरीफ, सीओ फुलवारी शरीफ, बीपीआरओ, निष्ठा जीविका सीएलएफ की दीदियां एवं प्रखंड कार्यालय के अन्य अधिकारी–कर्मी मौजूद रहे: