शकूराबाद थाना में विभिन्न मामलों को लेकर दर्ज किया गया चार प्राथमिकी।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी – विभिन्न मामलों को लेकर आज शकूराबाद थाना में चार मामले प्रतिवेदित किया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शकूराबाद थाना क्षेत्र के रतनी निवासी राजमती देवी ने अपनी विवाहिता पुत्री को अपहरण करने का मामला दर्ज कराया है। उसने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि मेरी पुत्री की शादी तीन माह पूर्व हुई थी। ससुराल से दो माह पूर्व घर आई थी,जो नौ दिन पूर्व शकूराबाद बाजार में आधार कार्ड बनाने हेतु आई थी,जो वापस घर नहीं लौटी। उसने उल्लेख किया है कि काफी खोजबीन एवं छानबीन के उपरांत जानकारी मिली कि शकूराबाद थाना क्षेत्र के सिक॑दरा निवासी एक युवक ने मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर ले भागा है। वही दूसरा मामला हसनपुरा निवासी जयराम शर्मा ने अपने पड़ोस के धन॑जय कुमार सहित चार के बिरुध प्राथमिकी दर्ज कराया है। उसने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि धन॑जय मेरी बहु को बुरी नजर से देखता है,मना करने पर उल्टे अपने भाईयों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट किया,और मेरे घर में रखा मोटरसाइकिल जिसका न बी आर 02 पी 2425 भी ले भागा। वही चिर॑या टांड़ निवासी ब्रजेश कुमार ने लकड़ी चोरी तथा 25 हजार रुपए छिनने का आरोप अपने गांव के ही विधान यादव सहित चार को आरोपित किया है।
वही शकूराबाद थाना में पदस्थापित एस आई ललीत कुमार ने अबैध देशी शराब कारोबारी के यहां से पांच लीटर शराब बरामदगी को लेकर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है।
वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि अबैध शराब की बिक्री की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम काजीचक में छापामारी किया गया। जहां शराब कारोबारी ‌पुलिस को भनक लगते ही भागने में सफल हो गया। वही छापामारी के क्रम नेवारी के कुटी में छिपाकर रखा एक गैलन में पांच लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।शराब कारोबारी सनुकन चौधरी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वही उन्होंने बताया कि विभिन्न मामलों को लेकर कुल चार प्राथमिकी दर्ज किया गया है। तथा आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दिया गया है।