रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
मंगलवार को सहारनपुर अंबेडकर स्टेडियम में श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित मां शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर की अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारान के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड मैडल प्राप्त किये। खिलाड़ियों के महाविद्यालय में पहुंचने पर कालिज के प्राचार्य प्रोफेसर ओमकार सिंह तथा शिक्षकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी को बधाई दी। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर ओंकार सिंह ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऑल इंडिया प्रतियोगिता में मैडल जीतने पर विश्वविद्यालय तथा कॉलेज स्तर पर नगद राशि के साथ-साथ अन्य पुरस्कार भी खिलाड़ियों को दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ ऐसे आयोजनों में भी आगे बढ़कर उत्साह के साथ हिस्सा लेना चाहिए। जिससे भविष्य में सफलता के लिए मार्गदर्शन मिलता है। टीम का नेतृत्व करने के लिए डॉक्टर जयकुमार को भी बधाई तथा शुभकामनाएं प्रदान की गई। इस दौरान क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर आलोक पांडे,डॉक्टर बालेंद्र सिंह, डॉक्टर के पी सिंह, योगेश चौधरी, डॉक्टर अनुज कुमार, सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।