अंगारी के स्वाती सिन्हा बनी जिला नियोजन पदाधिकारी

Breaking news News बिहार शिक्षा

संवाददाता – राकेश कुमार वंशी अरवल


करपी.बिहार लोक सेवा आयोग पीबीएससी परीक्षा में स्वाति स्वाति सिन्हा 54 वें रैंक लाकर अरवल जिला के साथ अंगारी गांव का नाम रौशन की हैं. स्वाति सिन्हा कोचहासा पंचायत के अंगारी गांव निवासी संजय कुमार सिंह की पुत्री हैं. संजय कुमार सिंह से पूछे जाने पर बताया कि मेरी बेटी स्वाति सिन्हा काफी लग्न मेहनत से पढ़ाई कर जिला नियोजन पदाधिकारी बनी हैं.इन्होंने बताया कि स्वाति प्रारंभिक शिक्षा गांव से की हैं.इन्होंने बताया कि स्थानीय बुद्धिजीवी मंच से स्वागत बधाई शुभकामनाएं दी गई. बुद्धजीवी मंच के गौतम कुशवाहा प्रशांत पटेल भानू प्रताप सिंह सरोज कुशवाहा आर. बी सिंह उर्वशी देवी राजकपूर सिन्हा समेत अन्य लोगों ने बधाई दी.