जहानाबाद जिला पदाधिकारी ने उधौग एवं बै॑कर्स की त्रृण वितरण कार्य की किया समिक्षात्मक बैठक।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – जिला पदाधिकारी, ने उद्योग एवं बैंकर्स की बैठक एवं ऋण वितरण का कार्य की समीक्षात्मक बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र के द्वारा PMEGP/PMFME योजना का वर्ष 2024-25 का लक्ष्य एवं बैंकों की उपलब्धी को पटल पर दर्शाते हुए शत्-प्रतिशत बढ़ाने हेतु शाखावार बैंक पदाधिकारियों को निदेश दिया । PMEGP लक्ष्य 90 के विरू़द्ध 84 स्वीकृति एवं 29 भुगतान आज तक बैंको द्वारा किया गया। PMFME लक्ष्य 140 के विरूद्ध 53 स्वीकृति तथा 36 भुगतान आज तक सभी बैंको द्वारा किया गया है, जिला पदाधिकारी ने समीक्षोपरांत उपस्थित बैंक पदाधिकारियों से माह दिसम्बर, 2024 तक शत्-प्रतिशत लक्ष्य पुरा करने का भी निदेश दिया है।
PMEGP लक्ष्य 90, अनुशंसित आवेदन-335 जिसमें स्वीकृति 84 आवेदन किया गया। इसी प्रकार PMFME का लक्ष्य 140, अनुशंसित आवेदन 148, जिसमें 53 आवेदन स्वीकृत किया गया है। उक्त के अलावा नीलाम पत्र वादों को आॅनलाई साॅफ्टवेयर पोर्टल पर तेजी से अपलोड करने एवं बाॅडी वारंट में तेजी लाने का भी निदेश दिया गया है। उक्त बैठक में महाप्रबंधक, उद्योग एवं सभी बैंकर्स के पदाधिकारी उपस्थित थे।