जहानाबाद –जिले के मखदुमपुर एवं रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र 29 नवंबर को होगी पैक्स चुनाव का मतदान।

Breaking news News बिहार


सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिस बल की,कि गई है प्रतिनियुक्ति।

मतदान केन्द्रों पर असमाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर,

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।


जहानाबाद -बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा जारी अधिसूचना अंतर्गत जहानाबाद जिलान्तर्गत तृतीय चरण में दिनांक 29.11.2024 को पूर्वा0-07.00 बजे से अप0-04:30 बजे तक मखदुमपुर प्रखंड एवं रतनी फरीदपुर प्रखंड में पैक्स निर्वाचन, 2024 निर्धारित है। पैक्स निर्वाचन, 2024 में सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्त की गई है।
अनुमंडल पदाधिकारी ,जहानाबाद ने आज मखदुमपुर एवं रतनी फरीदपुर प्रखंड में शांतिपूर्ण पैक्स मतदान हेतु सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारीयों की ब्रीफिंग की। जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार शान्तिपूर्ण, स्वच्छ मतदान सुनिश्चित कराने, कमजोर वर्ग के मतदाताओं के हितों की रक्षा, विधि-व्यवस्था कार्य पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से जहानाबाद जिलान्तर्गत पैक्स निर्वाचन 2024 से संबंधित क्षेत्रों को सेक्टर में विभक्त कर सेक्टर दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि वे पैक्स निर्वाचन से संबंधित आसूचना का संकलन करेंगे तथा आवश्यकतानुसार वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए कार्रवाई करेंगे। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी मतदान के एक दिन पूर्व संध्या में जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदित करना सुनिश्चित करेंगे कि सभी मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुँच गये हैं। प्रतिनियुक्त सेक्टर दण्डाधिकारी मतदान प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व यह सुनिश्चित हो लेंगे कि अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर गश्ती दण्डाधिकारी द्वारा मतपत्र उपलब्ध करा दिया गया है एवं इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को देंगे।
प्रतिनियुक्त सेक्टर दण्डाधिकारी को निदेश दिया गया कि अपने निर्धारित क्षेत्र में निरंतर गश्ती करते रहेंगे तथा क्षेत्र की स्थिति / समस्या के संबंध में नियंत्रण कक्ष को अवगत करायेंगे। प्रतिनियुक्त सेक्टर दण्डाधिकारी प्रातः 06.00 बजे से ही अपने निर्धारित क्षेत्र में उपस्थित रहेंगे एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मतदान की तिथि को प्रत्येक दो घंटा पर दूरभाष/बेतार संवाद द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06114-223013 तथा 9955090883 पर अपने क्षेत्र के मतदान प्रतिशत एवं खैरियत प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे।
सभी सेक्टर एवं वरीय पदाधिकारी मतदान समाप्ति के पश्चात यह सुनिश्चित हो लेंगे कि मतपेटिका संग्रहण दल (PCCP) संबंधित मतदान केन्द्रों से मतपेटिका संग्रहित कर संबंधित स्ट्रॉग रूम पहुँच चुके है. इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को देंगे। इसके उपरांत ही प्रतिनियुक्ति स्थल को छोड़ेंगें।
जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय, जहानाबाद में कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में शिल्पी आनन्द, वरीय उप समाहर्ता, जहानाबाद 6205956247 की प्रतिनियुक्ति की दी गई है। नियंत्रण कक्ष का मोबाईल नम्बर-09955090883 है। जिला नियंत्रण कक्ष में मतदान के दिन के लिए पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति स्टैटिक बल के रूप में की गई है ।