नकुड़/सहारनपुर/उप्र पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं जाहरवीर गोगा जी महाराज की पूजा अर्चना से समाज़ का कल्याण संभव है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।

कस्बे के जुड्डी रोड स्थित श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज की म्हाड़ी पर मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्धाटन पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप ने किया इस दौरान उन्होंने जाहरवीर गोगा महाराज की कहानी को बताते हुए कहा कि मछली पालन करने वाले कबली महाराज को जाहरवीर महाराज ने नेजा सौंपकर समाज़ पर उपकार किया था।

इस दौरान जाहरवीर गोगा महाराज म्हाड़ी पर दो दिवसीय मेले मे नगर-क्षेत्र से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने म्हाड़ी पर प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगी। इससे पूर्व श्री जाहरवीर जी की छड़ियों की ढोल नगाड़ों व डीजे के साथ नगर के मुख्य बाजारों से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके बाद म्हाड़ी पर देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इस दौरान म्हाड़ी कमेटी के प्रधान सेठपाल कश्यप, पल्टूराम कश्यप, पूरण कश्यप, संदीप कश्यप, सोनू भगत, वेदप्रकाश आदि मौजूद रहे।