शहीद मनीष के घर पहुंच समाजसेवी डॉ अनुज ने जताई संवेदना

Breaking news News बिहार



*मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान की ओर शहीद परिवार को किया गया एक लाख का आर्थिक सहयोग*

जिले के कौआकोल प्रखंड के पांडेयगंगौट के लाल मनीष केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल में शहीद हो गए थे। वे भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तैनात थे।मनीष पांडेयगंगौट निवासी अशोक राम के तीसरे पुत्र थे। 2018 में उसकी बहाली आर्मी में हुई थी। पिता ने बताया कि मनीष की शादी इसी वर्ष 6 मार्च 2025 को ही हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही वह देश की सेवा के लिए ड्यूटी पर चला गया। उनके शहीद होने की खबर हर किसी को झकझोर कर रख दिया।इसी बीच उनके स्वजनों से मिलने एवं शोक सांत्वना देने का क्रम जारी है।शनिवार को जिला के समाजसेवी, शिक्षाविद, मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह शहीद मनीष के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। शहीद मनीष के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।उन्होंने परिजनों से मिलकर कहा कि मनीष ने हमलोगों के लिए अपना बलिदान दिया, उनके इस बलिदान के लिए देशवासियों को उन पर गर्व है। वह भारत माता के असली सपूत थे उनकी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी।लेकिन,एक हकीकत यह भी है कि उनका भी परिवार भी है। ऐसे में जब शहीद होते हैं, तो हमारी जिम्मेदारी है कि उनके परिवार को पूरा सहारा दें। इस दौरान उन्होंने मनीष के परिवार को मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान की तरफ से एक लाख रुपए का चेक आर्थिक सहयोग के रूप में प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मॉडर्न परिवार हमेशा सैनिकों का सम्मान करते आया है , आगे भी शहीदों के लिए मॉडर्न हमेशा खड़ा रहेगा। मौके अनूप लाल यादव , पांडेय गगौट पंचायत के मुखिया, सेवा निवृत्त शिक्षक श्रीकांत पांडे,समाजसेवी अनिल कुमार सिंह, प्रोफेसर कृष्ण कुमार प्रभाकर, समीर सौरभ, सनी कुमार उपस्थित रहे।