
रजौली
थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत अंतर्गत भानेखाप के जंगलों में पुलिस व नक्सलियों के साथ वर्ष 2017 में हुई मुठभेड़ के नामजद एक नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।रजौली पुलिस व एसटीएफ के टीम के प्रयासों से नक्सली को गिरफ्तार किया गया है।एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के लिए रजौली एसएचओ राजेश कुमार व एसटीएफ की टीम को गया जिले के आती थाना क्षेत्र के कैथी गांव भेजा गया था।जहां से विगत आठ सालों से पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली चलाने वाले नक्सली को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार नक्सली की पहचान सीता राम साव के पुत्र किशोरी साव के रूप में हुई है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पर रजौली थाना कांड संख्या 197/17 में नामजद था।वह वर्ष 2017 में भानेखाप के जंगल में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शामिल था।एसटीएफ और रजौली पुलिस ने संयुक्त अभियान में उसे गिरफ्तार किया है।पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली से गहन पूछताछ की।पूछताछ के बाद उसे न्यायालय भेज दिया गया है।बताते चलें कि अनुमंडल क्षेत्र सिरदला थाना क्षेत्र के खरौंध में हमला करने वाले तीन नक्सलियों को भी एक सप्ताह के अंतराल में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।