
ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।
सहारनपुर।
औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, सहारनपुर में मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर केन्द्र पर संचालित योजनाओं और भ्रमणकर्ताओं की सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान मंडलायुक्त ने उद्यान को और अधिक आकर्षक, सुरक्षित व पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए कई अहम दिशा-निर्देश दिए।मंडलायुक्त ने कहा कि पर्यावरण प्रेमी नागरिकों और संस्थाओं का सहयोग लेकर उद्यान परिसर को सुसज्जित किया जाए और इसकी सुंदरता में वृद्धि की जाए। उन्होंने छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उनकी पेंटिंग्स से परिसर को कलात्मक स्वरूप देने पर जोर दिया। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए निर्देश दिया गया कि चूंकि उद्यान के तीनों गेट व्यस्त सड़क से सटे हुए हैं, ऐसे में प्रत्येक गेट के सामने स्पीड ब्रेकर (टेपर) बनाए जाएं ताकि आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने आगंतुकों को पॉलीथीन और खाद्य पदार्थ लाने से रोकने की बात कही, जिससे पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लगाया जा सके। तितली पार्क की स्थिति को और बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए गए। पार्क में पानी भरने की व्यवस्था करने के साथ-साथ उसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए बोटिंग सुविधा उपलब्ध कराने की संभावनाओं पर विचार करने को कहा गया।नव निर्मित गेटों की ऊँचाई बढ़ाने के साथ-साथ उनके बाहर व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था विकसित करने और आसपास की अनाधिकृत कब्जे वाली भूमि को खाली कराकर उसका उपयोग भ्रमणकर्ताओं की सुविधा के लिए करने के निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त ने साफ-सफाई को प्राथमिकता देते हुए विशेष अभियान चलाने का आदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए सिविल डिफेंस और एनएसएस के छात्र-छात्राओं का सहयोग लिया जाए ताकि परिसर हमेशा स्वच्छ और आकर्षक बना रहे।समीक्षा बैठक में पद्मश्री भारत भूषण, उप जिलाधिकारी (सदर), अपर नगर आयुक्त (द्वितीय), पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर), लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, सहारनपुर विकास प्राधिकरण के सहायक एवं अधिशासी अभियंता, संयुक्त निदेशक (उद्यान), जिला उद्यान अधिकारी सहित केन्द्र के सभी वैज्ञानिक मौजूद रहे।