
ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।
एसएसपी सहारनपुर के निर्देश पर यातायात प्रभारी कार्यालय में आयोजित बैठक में यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ ऑटो चालक कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर संघ के सचिव तौसीफ गौड़ ने ऑटो चालकों की ओर से कई मांगें रखीं। उन्होंने कहा कि शहर में ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि के कारण आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसके समाधान के लिए ऑटो के लिए निश्चित रूट निर्धारित करना और नए परमिट जारी करने पर तत्काल रोक लगाना जरूरी है। बैठक में शामिल यातायात क्षेत्राधिकारी वाणी वलवास शुक्ला ने ऑटो चालकों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं व मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाकर जल्द से जल्द उनका समाधान निकाला जाएगा। साथ ही उन्होंने सख्त हिदायत दी कि कोई भी ऑटो चालक क्षमता से अधिक सवारी न बैठाए और अपने परमिट की सीमा से अधिक सेवा न चलाए, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। यातायात प्रभारी अमित तोमर ने भी बैठक में स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रत्येक ऑटो चालक अपने रिक्शे पर अपना नाम, मोबाइल नंबर व पता अवश्य दर्ज कराएं। साथ ही ऑटो का हुड व खिड़कियां हमेशा बंद रखें। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में ऑटो चालक कल्याण संघ यूनियन के गफ्फार, सोनू, सद्दाम, रिजवान बाबा, इरफान, शाहनवाज व शजर आलम आदि अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।