
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
नगर थाना पुलिस ने शराब तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने लोहारपट्टी निवासी सुराज कुमार और उसके पिता राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 994 बोतल विदेशी शराब और दो बाइक बरामद की गई हैं। सदर एसडीपीओ दिलीप सिंह के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि लोहारपट्टी में शराब की खेप पहुंची है। नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसी दौरान चार अन्य लोगों को शराब पीने के आरोप में भी पकड़ा है। पूछताछ में सुराज ने बताया कि वह पहले मछली का व्यवसाय करता था। उसके पिता को पैरालिसिस का अटैक आने के बाद कारोबार ठप हो गया। पिता के इलाज के लिए लिया गया कर्ज 15 लाख रुपए तक पहुंच गया। कर्ज चुकाने के दबाव में उसने शराब तस्करी शुरू कर दी। सुराज पिछले छह महीने से इस अवैध धंधे में सक्रिय था। वह बेतिया के एक शराब तस्कर से माल लेकर शहर के विभिन्न कारोबारियों तक पहुंचाता था। इस काम से वह हर महीने डेढ़ से दो लाख रुपए कमा लेता था। पुलिस दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज रही है।