
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी -देश के वीर सपूत शहीद टुनटुन शर्मा आज ही के दिन भारत के सीमा पर कारगिल के युद्ध में दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपने को शहीद हो गए थे।
यहां यह बता दें कि जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम चैनपुरा निवासी अमर शहीद टुनटुन शर्मा की 23 वें शहादत दिवस पर ग्रामीणों ने उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर भावभीनी नमन किया तथा उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वही श्रद्धांजलि सभा के अध्यक्षता कर रहे पूर्व पंचायत समिति सदस्य सनत कुमार शर्मा ने कहा कि धन्य है वो मां जिन्होंने वैसे पुत्र को जन्म दिया, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए दुश्मनों के दांत खट्टा कर वीर गति को प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि शहीद की कोई जाती एवं धर्म नहीं होता,वो केवल अपना देश के सुरक्षा के लिए जीता है और देश के लिए ही शहीद होता है। वैसे में हमारा गांव के शहीद टुनटुन शर्मा पर हम सबों को गर्व है, जिन्होंने गांव ही नहीं अपितु पुरे भारत में जिले का नाम को उच्चा करते हुए देश के लिए शहीद होकर नाम अमर कर दिया।
वही दर्जनों लोगों ने अपने वीर सपूत को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले में मुख्य रूप से समाज सेवी नीतीश कुमार,गोलू कुमार, डिम्पल ठाकुर,शक॑र शर्मा,सूरज कुमार,शहीद टुनटुन शर्मा की मां गे॑दा देवी,भाई अशोक कुमार,ललन कुमार,झुनझुन कुमार, पुत्र अमर ज्योति, सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे,और श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
