
बास्केटबॉल टीम अंडर 14 आयु वर्ग (बालकऔरबालिका) का चयन किया गया। 15 अगस्त 2025 से गया जी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भाग लेगी। इस चयन प्रतियोगिता जिले के विभिन्न विधालयों एवं एकेडेमी के लगभग सौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। संयुक्त सचिव विनय शंकर, सम्स तबरेज खान, रणप्रताप जयसवाल और राजदीप ने खिलाड़ियों का चयन किया। पूर्व खिलाड़ी मनीष कुमार केशरी,विशेष ,भूपेंद्र बहादुर और रसज्ञ मिश्रा ने इस प्रतियोगिता में सक्रिय भूमिका निभाई । टीम का चयन के बाद एक सप्ताह का कैम्प लगेगा। कैम्प के बाद बारह बालक और बारह बालिका का फाइनल चयन किया जाएगा ,अभी 16 – 16 खिलाडियों का चयन किया गया इसकी जानकारी मुजफ्फरपुर बास्केटबॉल संघ के सचिव अखिलेश कुमार मणि ने दी।

टीम इस प्रकार है
*बालक वर्ग *
वंश राज(एजुकेशन इंडीया)
सार्थक, तेजस्वी आनंद,आयुष पांडेय(सेंटजेवियर)
आदिब अकरम, मो. हुसैन,नवीन कुमार, हिमांशु तिवारी, प्रियांशु ( सेक्रेड हर्टस्कूल)
आयुष कुमार सिंह, आयुष शर्मा, आशीर्वाद सत्यम,सम्मान गुप्ता, अनिकेत रंजन, दिव्यांशु ( जी०डी०मदरस्कूल)
पन्शुल और कृष कुमार ( सन शाईन स्कूल)
*बालिका वर्ग *
सुदीक्षा आनंद, रितृका शुभी, नीशा कुमारी,अनन्या कुमारी,जान्वी कुमारी,नादिया परवीण,मुस्कान ,(सेक्रेडहर्टस्कूल),
मैत्रेय शंकर, शाक्षी कुमारी,शिद्रा ज़रीन (सेंटजेवियरजूनियरसिनियरस्कूल)
सृष्टी साह,मरया, अनन्या कुमारी,अशोक सुन्दरीराज,(जी०डी०मदरस्कूल)
शान्वी सिंह, अन्या सिन्हा,अरुणिमा वर्मा(सनशाईनस्कूल)
अध्यक्ष आमोद कुमार दत्त ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना दी