
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
अमेरिका में अडानी के खिलाफ धोखाधड़ी, घूस और रिश्वतखोरी के मामले में गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। उक्त बातें पूर्वी चम्पारण जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष ईं० शशि भूषण राय उर्फ गप्पु राय ने बताते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी 24 नवंबर 2024 को 11 बजे पूर्वाह्न गांधी स्मारक से मोतिहारी समाहरणालय तक विरोध प्रदर्शन मार्च किया जाएगा। साथ ही गांधी मैदान महात्मा गांधी जी के मूर्ति के पास प्रेसवार्ता भी होगी।