ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।
शुक्रवार को क्षेत्र की प्रमुख शिक्षण संस्था सरस्वती बाल विद्या मंदिर स्कूल जंधेड़ा शमसपुर में बच्चों द्वारा शासन के आदेशानुसार प्लास्टिक शव यात्रा कार्यक्रम मनाया गया। स्कूल परिसर से प्लास्टिक शव यात्रा रैली का शुभारंभ किया गया रैली में बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्लास्टिक मर गई, प्लास्टिक का बहिष्कार करो, पर्यावरण बचाओ आदि नारे लगा कर ग्रामीणों को इसके उपयोग बंद करने का संदेश दिया। रैली गाँव के विभिन्न गली मोहल्लों से होकर वापिस स्कूल में पहुंच कर समाप्त हुई। जहां आयोजित कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य व महासंघ के जिला महासचिव विकास पंवार ने कहा कि देशवासियों को प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने के लिए जागरूकता की आवश्यकता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों और स्टाफ को प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी को अपने घर,पड़ोस,गांव शहर,स्कूल एवं प्रत्येक जगह साफ सफाई रखकर स्वच्छता अपना कर देश को स्वस्थ बनाना है। प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य बनता है कि हम आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ सुंदर राष्ट्र देकर जाए,सभी स्वस्थ होगे तो भारत विश्व गुरु बनेगा।
इस दौरान विकास पंवार प्रधानाचार्य, हेमंत रोहिला,शालू सैन,साक्षी चौहान,शालू पंवार,
वंदना,तनु पंवार,मुस्कान पंवार,शीतल सैनी,शालू बालिया,मुस्कान पंवार,दीपशिखा,साक्षी पंवार,ट्विंकल आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थीयों का सहयोग रहा।