चंपारण की खबर::राष्ट्रीय लोक अदालत 13 को, तैयारियां जोरों पर

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / दिनेश कुमार।

राष्ट्रीय एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार 13 जुलाई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां जोरों पर है। प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी के निर्देशानुसार एवं प्राधिकार के सचिव सह सब जज राजेश कुमार दूबे की अध्यक्षता में शनिवार को न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक हुई । बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए। सचिव ने कहा कि इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत हाईब्रीड मोड में होगा। जिसके लिए प्रचार-प्रसार सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिला के सभी कार्यालयों के माध्यम से किया जा रहा है। वे पैनल अधिवक्ताओं से कहे कि आप समाज के प्रबुद्धजन है। जहां एक तरफ गांव समाज के लोग आपके सुझाओं को सर्वोपरि मानते हैं,वहीं क्लाइंट आपके कहने पर ही मामले के निष्पादन को तैयार हो जाते है। ऐसे में आपकी भूमिका राष्ट्रीय लोक अदालत को ऐतिहासिक बनाने में महती बन जाती है। लोक अदालत में मामलों का निपटारा आपसी सहमति से ही होता है। जहां निष्पादित किए गए मामलों का दूसरे अदालत में अपील भी नहीं किया जा सकता। लोक अदालत में सुलह योग्य आपराधिक,दीवानी मामले, मोटरवाहन दुर्घटना दावा, बैंक ऋण,वन संबंधी वाद,माप-तौल , श्रम न्यायालय,भू-अर्जन पारिवारिक विवाद आदि मामलों का निपटारा होगा। मौके पर भीष्म कुमार , शशिभूषण शर्मा , विनोद कुमार शुभेंदु त्रिपाठी, जावेद अख्तर, शैलेंद्र कुमार वर्मा, शीला सिन्हा, शीतू रंजन, दिनेश्वर प्रसाद सहित दर्जनों पैनल अधिवक्ताओं तथा स्टोनो अरुणेश कुमार, राजेश कुमार,निरंजन कुमार सिंह, अजीत कुमार,कृष्णा प्रसाद, गणेश राम आदि उपस्थित थे।