चंपारण की खबर::फिलिप्कार्ट कंपनी के आठ लाख रूपये लूट कांड का पटाक्षेप, तीस हजार रुपए के साथ लाइनर गिरफ्तार

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
बीते 24 जुलाई को फिलिप्कार्ट कंपनी के आठ लाख रूपये लूट मामले का पुलिस टीम ने पटाक्षेप कर लिया है। साथ ही लूट की घटना को अंजाम दिलाने वाले लाइनर को तीस हजार रुपए बरामद किया है।
बता दें कि फ्लिपकार्ट का आठ लाख रुपए
मोतिहारी स्थित उत्कर्ष फाईनेंस बैंक में जमा करने के लिए ले जाने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने कर्मी को गोली मारकर आठ लाख रुपए लूट लेने की सूचना पर जमा करने वाले कर्मी अशोक प्रसाद के आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध नगर थाना मोतिहारी में प्राथमिकी दर्ज किया गया था। घटना के सफल उदभेदन कर लूट की राशि की बरामदगी एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मोतिहारी सदर एक सहायक पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लूट की घटना में संलिप्त लाइनर (फिलिप्कार्ट कंपनी के स्टॉफ) को 30000/-रू० के साथ गिरफ्तार किया है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। गिरफ्तारी अपराधी नगर थाना क्षेत्र निवासी सुभाष कुमार है। छापामारी दल में नगर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर,
दारोगा श्रीराम राम, परि दारोगा करण सिंह, रवि राज, प्रवीण पाण्डेय, प्रियंका कुमारी, तकनीकी शाखा के सअनि परमानंद ठाकुर, सिपही चिरंजीवी एवं सिपाही अक्षय कुमार एवं नगर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।