जहानाबाद में युवक हुआ साईबर फ्राॅड का शिकार।

Uncategorized


एक मिक्स काॅल में उड़ाया पचास हजार ।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – जिले से एक चौंकाने वाला मामला का खुलासा हुआ, जहां एक युवक को एक मिक्स काॅल में पचास हजार रुपए उड़ाए जाने की बात सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मद इरफान कुछ दिन पूर्व एक बैंक से लोन लिया था। इरफान के मोबाइल पर साइबर ठगों द्वारा कहा गया है कि आप के द्वारा लिया गया लोन को जांच करने हेतु इस नम्बर पर मिस्ड कॉल करे। ज्योंहि इरफान ने मिस्ड कॉल किया, तों उसके बाद उसके मोबाइल को है॑क कर उसके खाता से पचास हजार रुपए की निकासी का मेसेज आ गया।


पिड़ित मोहम्मद इरफान ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि साईबर ठग द्वारा मेरे खाते से पचास हजार रुपए , मेरे मोबाइल को है॑क कर खाते से निकासी कर ली गई है।पिड़ित ने बताया कि इस संबंध में जहानाबाद साईबर थाना में लिखित आवेदन देकर , साईबर ठगों के बिरुध कारवाई करने की मांग किया है।
वही साईबर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर कारवाई प्रारंभ कर दी गई है।