जहानाबाद में पत्नी से परेशान पति ने किया आत्महत्या।

Uncategorized


जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी से परेशान होकर अपनी जिवन लिला समाप्त कर दी।
मामला जिले के घोषी थाना क्षेत्र के ग्राम मीरा बिगहा की है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी से काफी परेशान होकर आत्महत्या कर ली।
बताया जाता है कि जिले के घोषी थाना क्षेत्र के ग्राम मीरा बिगहा निवासी सुशील कुमार पत्नी के प्रताड़ित होकर रात्रि में अपनी जिवन लिला गले में फंदा लगाकर समाप्त कर ली। सुबह जब परिवार के लोगों द्वारा जब किवाड़ बंद देखा तो,तो दरवाजा खोला तो ज्योंहि नजर पड़ी तो घर में कोहराम मच गया।
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, सुचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। वही परिजनों ने युवक के पत्नी सहित ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।बताया कि हमेशा पत्नी द्वारा पैसे की मांग किया करता था। जिससे सुशील काफी चिंतित रहा करता था।
वही बताया गया कि मृतक सुशील कुमार की शादी पटना जिले के कोली गांव निवासी प्रमोद सिंह के पुत्री सोनाली कुमारी के साथ हुआ था। कुछ दिन ठीक रहा, लेकिन इसी बीच पति पत्नी के बीच कुछ बातों को लेकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी द्वारा मामला थाना तक पहुंचा दिया। पत्नी अपने मैके चली गई।
बताया गया कि कुछ दिन पूर्व पत्नी ससुराल पहुंच पति से पैसे की मांग किया,तो पति ने पैसा देने से साफ इंकार कर दिया। फलस्वरूप पत्नी सोनाली कुमारी ने पटना महिला थाना में पति,ननद, सास सहित अन्य पर मामला दर्ज हेतु आवेदन दे दी। महिला थाना पटना ने सभी आरोपी को थाना में उपस्थित होने का नोटिस जारी कर दिया।


वही नोटिस देख सुशील काफी चिंतित हो गया और, रात्रि में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
वही थाना अध्यक्ष घोषी ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है,पर॑तु अभी तक किसी तरह का आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर कारवाई प्रारंभ कर दी जाएगी।