जहानाबाद के इ॑डोर स्टेडियम में योग गुरु आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस के अवसर पर औषधीय पौधों का किया गया रोपण।

Uncategorized



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -पतंजलि योगपीठ के जिला प्रभारी डॉ उदय तिवारी की अध्यक्षता में आज बालकृष्ण जी के जन्म दिवस पर विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधा लगाया गया ,,,
इसके पूर्व दक्षिण बिहार के प्रभारी सुनील स्वाभिमानी के नेतृत्व में योगा का कार्यक्रम हुआ जिसमे उन्होंने नये नये योगासन का अभ्यास कराया ,तत्पश्चात् युवा भारत के सोशल मीडिया प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद को घर घर पहुंचाने में आचार्य बालकृष्ण का महत्वपूर्ण योगदान है।


आगे जीवन रक्षा के लिए सभी लोगों को अपने बागवानी में एक औषधीय पौधा जरूर रखने का संकल्प दिलाया और कहा कि आचार्य बालकृष्ण ने ज्ञान ,विज्ञान और शोध से सब को परिचित करा लोगों को आयुर्वेद के वास्तविक तथ्यों से अवगत कराने का काम किया है।उन्होंने बताया कि औषधीय पौधे पर्यावरण को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण है।संस्था के अन्य कार्यकताओं ने भी पौधा संरक्षण का संदेश दिया।


पौधरोपण कार्यक्रम में योग गुरु डॉ उदय कुमार तिवारी,अनिल कुमार सिंह, शोभा देवी, मुन्नी देवी,विमला देवी,नीरज कुमार,सूरज कुमार निर्मल,नरेश कुमार, ब्रजेश विश्वकर्मा, रामप्रवेश विश्वकर्मा, राकेश कुमार ,रंजना कुमारी , सुजीत कुमार पूनम कुमारी विश्वजीत दयाल जी , दीपक तिवारी आदि ने भी बृक्षा रोपण किया ।तत्पश्चात् डॉ. उदय तिवारी और दीपक तिवारी ने पुत्र/ पौत्र रुद्र के जन्म दिन के पावन अवसर पर सभी लोगो को मिठाई खिलाकर मुँह मीठा किया