
शिवहर ।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने घोषणा के क्रम में अन्य जिलों के साथ शिवहर जिला में नए चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण की घोषणा की थी। जिसका आज मंत्रिपरिषद की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उक्त जानकारी पूर्व विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन ने दी है।
पूर्व विधायक ने कहा है कि राजनीतिक जीवन की शुरुआत से ही शिवहर में मेडिकल कॉलेज का मेरा सपना था,अपने कार्यकाल के दौरान इसके लिए लगातार प्रयासरत रहा।आज मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने शिवहर में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा के बाद आज कैबनेट की मोहर लगा कर शिवहर वासियों के लिए एक बहुत बड़ा सौगात दिया है।
शिवहर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हृदय से आभार व्यक्त किया है।