चंपारण की खबर::लैंगिक संवेदीकरण पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Breaking news News बिहार

मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत मेंहसी प्रखंड में महिला एवं बाल विकास निगम से संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में आज जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ़ वीमेन के तहत दस दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत लैंगिक संवेदीकरण पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं की लिंग आधारित भेदभाव को रोकने के लिए जागरूक किया। साथ ही लैंगिक संवेदनशीलता के बारे में बताया गया। साथ ही महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह उन्मूलन, पीसीपीएनडीटी एक्ट, लैंगिक भेदभाव पर रोक, दहेज़ रोकथाम, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 , साइबर क्राइम 1930 एवं महिला हेल्पलाइन 181 , आपातकालीन पुलिस सहायता नंबर 112 , वन स्टॉप सेंटर , डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एमपावररमेंट ऑफ़ वीमेन के बारे जानकारी दी गयी।

इस कार्यक्रम में ‌महिला बाल विकास के जिला परियोजना प्रबंधक वीरेन्द्र राम, जिला मिशन समन्वयक निधि कुमारी, जेंडर विशेषज्ञ निर्भय कुमार वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ रितेश कुमार, लेखा सहायक लेखा सहायक एवं कौशल विकास केंद्र के सेंटर कॉर्डिनेटर शहजाद शाही, टीओटी फैसीलेटर मजहबी प्रवीण तथा बालिकाएं मौके पर उपस्थित थी।