शेखपुरा-डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में जनता दरबार में कुल 41 मामले आए, कई मामलें का ऑनदास्पॉट निपटारा,

Breaking news News बिहार


( रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा )

शेखपुरा जिला के डीएम आरिफ अहसन,की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें शुक्रवार को जनता दरबार में कुल 41 मामलें आयें। जिसमें अधिकाश मामलें जमीन संबंधी,प्रधानमंत्री आवास दिलाने, जमीन पर अवैध कब्जा, स्वच्छता पर्यवेक्षक पर कानूनी कार्रवाई करने तथा नया स्वच्छता पर्यवेक्षक की नियुक्ति करने, जान से मारने की धमकी देने, सचिव, पद पर चयन करने,पानी का मोटर लगाने, पति-पत्नी का घरेलू विवाद, कागजात का सत्यापन नहीं करने, नया बोरिंग कराने, इलेक्टीशियन वाटरमैन की नियुक्ति करने, दुर्घटना का मुआवजा राशि देने, राशन कार्ड बनाने आदि संबंधित मामलें आये। प्रखंड शेखपुरा के ग्राम जयमंगला निवासी भूषण साव द्वारा बताया गया कि मेरे गाॅव के दबंग व्यक्ति उदय सिंह तथा हिमकर कुमार द्वारा अवैध रूप से मेरे निजी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है!जबकि अपर समाहर्ता द्वारा अपने वाद में पक्ष करते हुये मेरे नाम से जमीन होने का निर्णय करा लिया है, अत: अनुरोध है की मेरे जमीन पर कब्जा दिलाया जाए। वही ग्राम मसौढ़ा निवासी देवनंदन मिस्त्री द्वारा आवेदन समर्पित करके बताया गया की जमीन का बॅटबारा होने के बावजूद भी मेरे भतीजे द्वारा धमकी देते हुए कहता है कि मेरे जमीन का जमाबंदी मेरे पिता के नाम से है,और जबरदस्ती जमीन से बेदखल किया जा रहा है जिसको रुकवाया जाए ग्राम तेउस निवासी चंद्रेश्वर धारी द्वारा अनुरोध किया गया है की उन्हे प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए, जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी ने प्रतीक्षा सूची में इनका नाम चेक करने को बोला है। लोदीपुर निवासी अजय कुमार द्वारा बताया गया कि राजस्व कर्मचारी तथा अंचलाधिकारी बरबीघा द्वारा मिलीभगत से मेरे जमीन का केवाला बाल्मिीकी प्रसाद के बेटे के नाम पर कर दिया गया है, अत: केवाला रद्द किया जाए ,जिसपर उन्हे बताया गया की ये न्यायालय का मामला है ,आप वहा आवेदन दे। ग्राम एकराय निवासी जाबिया देवी ने मेरे जमीन का विवरण आॅनलाईन रसीद में चढ़ाने हेतु अनुरोध किया गया ,जिसके आलोक में परिमार्जन प्लस पोर्टल पर उन्हे आवेदन करने को कहा गया है। ग्राम खोरमपुर निवासी प्रकाश यादव द्वारा बताया गया कि मैं अपने पुर्वजों के जमीन पर खेती कर रहा हूँ जबकि डी॰पी॰एस॰ विद्यालय के संचालक उस जमीन में मुझे बेदखल कर दिए है जिसके आलोक में राजस्व कर्मचारी को खतियान में जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने को कहा गया है पंचायत गगरी निवासी रंजीत कुमार ने बताया कि अवैध तरीके से गगरी पंचायत में राजेश कुमार को स्वच्छता पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। ग्राम पनहेसा निवासी चंद्रशेखर कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे निजी जमीन पर जबदस्ती सड़क निर्माण कर रहें है ,जिसके आलोक में मापी करवाने का निर्देश संबंधित अंचल आधिकारी को दिया गया है! ग्राम छठियारा निवासी बिभा देवी द्वारा बताया गया कि मेरे पति का सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है उन्होंने दुर्घटना का मुआबजा राशि दिलाने का अनुरोध किया गया है, जिस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया है की इनका मुआवजा का भुगतान करने विभाग को भेज दिया गया है! बड़ारी निवासी फिरोजा खातुन द्वारा बताया गया कि मेरे निजी जमीन पर सार्वजनिक नाला बनाया जा रहा है। पंचायत शेखोपुरसराय निवासी मनोज सिंह ने बताया कि इलेक्टीशियन वायर मैन पद नियुक्ति हेतु अनुरोध किया गया है ,जिसको इस सप्ताह में पूर्ण करने का आदेश दिया संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है! राजेश कुमार मध्य विद्यालय अगबिल में नया चापाकल लगाने हेतु अनुरोध किया गया है। पैगम्बरपुर निवासी निर्मल पासवान द्वारा बताया गया कि शेखपुरा ब्लाॅक के शुभम कुमार द्वारा आवासीय प्रमाण पत्र पर सत्यापन नहीं किया जा रहा है। बुधौली चैक निवासी सोनू कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे चाचा ओम प्रकाश तथा रतनदीप दोनो मिलकर मेरी पत्नी के साथ मारपीट किया जाता है। रमजानपुर निवासी सुजाता कुमारी ने बताया कि मध्य विद्यालय रमजानपुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बरबीघा के अनुसार मुझे सचिव पद पर नियुक्त किया गया है लेकिन जब मैं विद्यालय में सचिव का प्रमाण पत्र लेने जाती हूॅ तो वहाॅ के प्रधानाध्यापक द्वारा पत्र उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी आवेदनों को ऑनलाइन करने हेतु पोर्टल विकसित करने को कहा गया है आगे से आमजन अपने आवेदन के निस्पादन की स्थिति को ऑनलाइन भी ट्रैक कर सकेगे! इस पर जल्द जी काम करने का आदेश दिया गया है इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह-जिला गोपनीय शाखा प्रभारी पदाधिकारी सभी वरीय उप समाहर्ता,जिला जनता दरबार प्रभारी पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थें।