मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिले के पहाड़पुर में मनचलों ने एक कोचिंग में घुस कर छात्र-छात्राओं और शिक्षक के साथ मारपीट की है। इसके बाद सभी स्टूडेंट्स को पास के पीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां से इलाज करने के बाद घर भेज दिया गया है। घटना मोतिहारी के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव की है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोचिंग सेंटर पर 8 की संख्या में स्थानीय मनचलों ने पढ़ाई कर रहे दर्जनों छात्र छात्राओं के साथ बेरहमी से मारपीट किया। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लड़कियां घायल हो गई। सभी घायल लड़कियों का इलाज सीएचसी पहाड़पुर में किया गया। मामले में पीड़ित छात्राओं ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें सुरक्षा दिया जाए।बता दें कि इस घटना को अंजाम गांव के ही युवकों ने दिया है। इसके पीछे की वजह है कि छात्राओं के साथ सभी मनचले कोचिंग आते जाते छेड़खानी करते थे। जिसका सभी छात्राओं के साथ शिक्षक भी विरोध करता था। इसी से नाराज होकर मनचलों द्वारा कोचिंग में घुसकर जाम कर उसकी पिटाई की गई। मारपीट की घटना को लेकर कोचिंग संचालक जोखू कुमार साह ने थाने में आवेदन देकर गांव के 8 लोगों को अभियुक्त बनाते हुए आवेदन दिया है। इसके आधार पर पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है।पहाड़पुर थानाध्यज अंबेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं, आरोपी युवक के मां को थाना लाया गया था। इससे पूछताछ की गई। उसके ऊपर दबाव बनाया गया की जल्द अपने बेटे को हाजिर करो।