जहानाबाद जिला समाहरणालय के सभागार में जिला प्रभारी मंत्रीने मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना एवं समग्र विकास योजना अ॑तर्गत स॑चालन समिति की किया बैठक।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – जिले में अशोक चौधरी ,माननीय प्रभारी मंत्री सह अध्यक्ष जिला संचालन समिति ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना” तथा “मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना ” की बैठक की । सर्वप्रथम माननीय प्रभारी मंत्री महोदय को गार्ड ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया गया। माननीय मंत्री ने समाहरणालय परिसर में अवस्थित कैफ्टेरिया का फीता काटकर शुभारंभ किया । जिला कार्यक्रम प्रबंधक ,जीविका द्वारा बताया गया की समाहरणालय परिसर में जीविका से संबंद्ध ‘‘अन्नपुर्णा दीदी की रसोई’’ कैफ्टेरिया का संचालन किया जा रहा है, जिसमें समाहरणालय में आने वाले पदाधिकारियों, कर्मियों तथा आमजनों को उचित दर पर हर आम खास के पहुंच के अंदर स्नैक्स/भोजन प्राप्त किया जा सकता है, जो गरम भी होगा, पौष्टिक भी होगा एवं स्वच्छ भी होगा। ‘‘अन्नपुर्णा दीदी की रसोई’’ पहले से जीविका की दीदियों द्वारा सदर अस्पताल में संचालित किया जा रहा था, जिसकी एक शाखा का समाहरणालय में आज उद्घाटन कर संचालन किया जा रहा है। माननीय मंत्री महोदय द्वारा जीविका दीदीयों से अपील किया गया कि आने वाले ग्राहको के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पूरे गरम भोजन/नास्ता को पोष्टिक एवं स्वच्छ बनाये रखे ताकि अधिक-से-अधिक लोग कैफ्टेरिया में आकर भोजन/नास्ता कर सके। साथ हीं माननीय मंत्री महोदय द्वारा पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण करते हुए सभी से अपील किया गया कि एक-एक वृक्ष अवश्य रूप से लगायेंगे।

जिला पदाधिकारीअलंकृता पांडे द्वारा माननीय प्रभारी मंत्री महोदय तथा आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। तद्दोंपरांत माननीय मंत्री महोदय की अध्यक्षता में ‘‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना’’ एवं ‘‘मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना’’ अंतर्गत जिला संचालन समिति की बैठक को प्रारंभ किया गया।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि शहरों के सर्वागीण एवं त्वरित विकास हेतु एक नई योजना की परिकल्पना माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गई है, जिसके अंतर्गत जल निकासी सहित सड़क चौड़ीकरण, सुदृढ़ गुणवत्ता युक्त सड़कों के निर्माण एवं जीर्णोद्वार में अभिवृद्धि इत्यादि का प्रावधान किया गया है। योजना का कार्यान्वयन हेतु बुडा/बुडको कार्य एजेंसी के रूप में नामित है। इस योजना के तहत् नगर परिषद, जहानाबाद क्षेत्र में कार्य एजेंसी के रूप में नामित है, वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3,27,97,191/- रूपए की राशि आवंटन प्रस्तावित है। बताया गया कि प्रशासनिक रूप से ‘ ‘‘मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना’’ के तहत् नगर परिषद क्षेत्र में अरवल मोड़, अम्बेदकर चौक, बाजार समिति मोड़ एवं रेलवे स्टेशन के पास पार्किंग स्थल का निर्माण की अति आवश्यकता है, जहाँ सुरक्षित रूप से करीबन 70 से 80 वाहन लगाया जा सकेगा। जबकि अरवल मोड़ एवं ऊँटा सब्जी मंडी के पास वेंडिंग जोन का निर्माण, मलहचक मोड़ स्थित स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बच्चों के लिए मॉडर्न प्ले-ग्राउण्ड का निर्माण, ओपेन जिम का निर्माण, स्केटिंग रिंग का निर्माण, बॉकिंग ट्रैक का निर्माण कराने का प्रस्ताव है। गौरक्षणी घाट एवं ठाकुरबाड़ी घाट का सौन्दर्यीकरण, उचित जल निकासी कार्य, डिलक्स शौचालय/ मूत्रालय, चेंजिंग रूम एवं स्नानागार का निर्माण कार्य, एन.एच.-83 के डिवाईडर में जिले के प्रवेश बिंदु से अम्बेदकर चौक तक स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन कार्य, ठाकुरबाड़ी-गौरक्षणी घाट के बीच फुटब्रिज का निर्माण, काको मोड़, अरवल मोड़ एवं अम्बेदकर चौक के पास एल.ई.डी. होर्डिंग अधिष्ठापन कार्य, घोषी मोड़ के पास हाईमास्ट लाईट का अधिष्ठापन तथा गाँधी मैदान में चारो तरफ स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन कार्य, खिलाड़ियों के लिए चेंजिग रूप का निर्माण, प्याऊ के साथ अधिष्ठापन एवं डिलक्स शौचालय का निर्माण, एन.एच.-83 के चौड़ीकरण उपरांत दोनो तरफ 05 फीट पैदल पथ का निर्माण कार्य, ऑफिसर कॉलनी के गेट के पास पार्क का निर्माण तथा जाफरगंज पुल का निर्माण/जीर्णोद्धार का कार्य प्रस्तावित है।


वही बताया गया कि विधायक, कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव द्वारा 37 योजनाओं का अनुशंसित किया गया है। जबकि माननीय सदस्य, बिहार विधान परिषद्, जहानाबाद अनिल कुमार द्वारा भी 10 योजाओं का अनुशंसित किया गया है। माननीय विधायक, घोषी रामबली सिंह यादव द्वारा 14 योजनाओं का अनुशंसित किया गया है।विधायक, मखदुमपुर सतीश कुमार द्वारा 08 योजनाओं का अनुशंसित किया गया है।
माननीय प्रभारी मंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों एवं अभियंताओं को ससमय सरकार की महत्वकांक्षी योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी अनुशंसित एवं प्रस्तावित कार्य योजना पर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया ।