
संवाददाता राकेश कुमार वंशी अरवल बिहार
वंशी. कोचहासा सामुदायिक भवन प्रांगण में पूर्व मुखिया कामरेड स्व.दुलारचंद सिंह की 11वीं पुण्यतिथि झंडोतोलन के साथ मनाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत कोचहासा पंचायत प्रभारी सह सरपंच प्रतिनिधि रामविनेश पासवान ने झंडातोलन कर किया. पूर्व मुखिया के पुण्यतिथि पर मुख्य अतिथि भाकपा माले प्रखंड कमेटी करपी सचिव मिथलेश यादव मुखिया प्रतिनिधि संजय रविदास पूर्व मुखिया अशोक पासवान रणजीत सिंह धनंजय सिंह किशन सिंह निलांबुज चंद्रवंशी विजय चंद्रवंशी शैलेंद्र सिंह किशोर सिंह मलिक सिंह विजय चंद्रवंशी समेत दर्जनों लोगों ने तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए को चर्चा पंचायत प्रभारी सब सरपंच प्रतिनिधि राम दिनेश पासवान ने कहा कि पूर्व मुखिया स्वर्गीय दुलारचंद सिंह गरीब मजदूर शोषितो वंचितो की आवाज थे. यही कारण था कि पंचायती राज में दो बार मुखिया पद पर बने रहे. 21 जनवरी 2014 को आकास्मिक विमारी से मौत हो गई.1990 के दशक से ही पूर्व मुखिया ने गरीबों वंचितों शोषितों की आवाज उठाने के लिए भाकपा माले का दामन थामा था. भाकपा माले के सक्रिय सदस्य थे. कामरेड मिथिलेश यादव ने पूर्व मुखिया स्वर्गीय दुलारचंद सिंह के जीवनी पर प्रकाश डाला. इन्होंने कहा कि भाकपा माले के सच्चे सिपाही थे .उनके पुण्यतिथि पर उनके अधूरे विकास कार्य को पूरा करने का सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इन्होंने उपस्थित लोगों से 9 मार्च को पटना में आयोजित बदलो बिहार महाजूटान रैली को सफल बनाने को अपील किया. इस मौके पर हरेश्वर सिंह अरुण रजक रमेश सिंह सिपाही सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.