रामपुर मनिहारान कस्बे में आवारा घूम रहे पशुओं की समस्या लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। जिसे लेकर लोगों में प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


गौरतलब है कि कस्बे के मोहल्ला शिवपुरी, पीठ बाजार, शहरी पुल, महाजनान आदि मौहल्लों में जगह जगह झुंड में हर समय आवारा पशु टहलते रहते हैं। अब छुट्टा पशु मेन बाजार तक आ पहुंचे हैं। आए दिन लोगों को टक्कर मारने के साथ ही ये पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। जबकि
सरकार ने आवारा पशुओं की समस्या से जनता को निजात दिलाने के लिए गांव नंदपुर में गौशाला का निमार्ण कराया है जहां इन्हें आसरा दिया जाता है। इसके बावजूद भी आवारा पशु हर समय सड़कों पर टहलते नजर आते हैं। भारतीय किसान यूनियन पथिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी का कहना है कि आवारा पशुओं से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है।
इस संबंध में कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर भी समस्या से अवगत कराया जा चुका है। लेकिन समस्या का समाधान आज भी जस की तस बनी हुई है। उन्होंने जल्द ही सभी छुट्टा पशुओं को गौशाला न भिजवाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।