सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान बंदरों के झुंड ने गली में खेल रहे एक बच्चे पर छत से ईंट गिरा दी जिससे बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल बच्चे को ज़िला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

Uncategorized



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


कस्बे के मौहल्ला सराय निवासी मौहम्मद अकबर का तीन वर्षीय पुत्र मौहम्मद उमेर अपने घर के सामने गली में बच्चों के साथ खेल रहा था कि अचानक वहाँ बंदरों का झुंड आ गया और एक बंदर ने छत से ईंट गिरा दी जो सीधे बच्चे मोहम्मद उमेर के सर में लगी।ईंट लगते ही उमर के नाक और कान से खून रिसने लगा और वह बेहोश कर गिर पड़ा।मौहल्लेवासियों ने देखा और दौड़ कर बच्चे को उठाया उसकी नाज़ुक हालत देखते हुए उसे तत्काल ज़िला चिकित्सालय उपचार के लिए ले जाया गया है।जानकारी मिली है कि बच्चे का सिटी स्कैन कराया गया था और उसके बाद उसे वहाँ से हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। पूर्व सभासद व तय्यब एडवोकेट ने बताया कि दिन रात हर समय यहाँ बंदरों का झुंड आता जाता है जिसमें लगभग 35-40 बंदर होते हैं।ये बंदर कुछ भी उठा ले जाते या तोड़फोड़ कर देते हैं।अगर कोई बंदरों को भगाने की कोशिश करता है बंदर भागने की बजाए उल्टे हमला कर देते हैं।जिससे हर कोई बंदरों से डरता है।महिलाओं और बच्चों ने छतों पर जाना बंद कर दिया है। रिज़वान मंसूरी,फ़रमान मंसूरी,
नसीम अहमद,कैफ़
मलिक,शाहिद,बिजेंद्र,राजू आदि ने प्रशासन से बंदरों से निजात दिलाए जाने की माँग की है।