जहानाबाद लोकसभा चुनाव को लेकर आज अ॑तिम दिन 15 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।

Uncategorized


जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए 36- जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में, 1 जून को मतदान होने हैं ।इसी क्रम में दिनांक 7 मई 2024 से 14 मई 2024 तक नामांकन प्रक्रिया का समाप्त हो गया। आज दिनांक 14 मई 2024 को कुल 15 अभ्यर्थी ,जिला निर्वाची पदाधिकारी -सह -जिला पदाधिकारी ,अलंकृता पांडे के समक्ष नामांकन दाखिल करने हेतु उपस्थित हुए ।इन अभ्यर्थियों में 10 अभ्यर्थी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किए हैं,वहीं पांच अभ्यर्थी विभिन्न दलों से संबद्ध है।
वही विमल ठाकुर ने लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, अरुण कुमार ने बहुजन समाज पार्टी , गीता वर्मा ने समाजवादी लोक परिषद पार्टी ,संजीत कुमार ने पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) एवं मंजय कुमार ने किसान संघर्ष समिति दल से नामांकन पर्चा भरा है। अरविंद गुप्ता, प्रेमा देवी , मुनी लाल यादव ,चंदेश्वर प्रसाद ,सतीश कुमार , सत्येंद्र कुमार ,मुकेश कुमार रंजन ,दिलीप कुमार ,संजय प्रसाद एवं लिपि कुमारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है। इन सभी अभ्यर्थियों में अरुण कुमार, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी द्वारा दो सेट में ,मुकेश कुमार रंजन ,निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा दो सेट में, सुजीत कुमार ,पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के द्वारा तीन सेट में एवं सतीश कुमार द्वारा दो सेट में नामांकन दाखिल किया गया है।
इसके साथ ही जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के नामांकन की अवधि आज समाप्त हो चुकी है। जिन अभ्यर्थियों द्वारा विगत 7 मई से लेकर 14 मई तक नामांकन दाखिल किया गया है यदि इच्छित है तो 17 मई को प्रातः 11:00 से अपराह्न 3:00 बजे तक जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अभ्यर्थित्व वापस लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।