वैशाली जिला के राजकीय ब्रह्मा नंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेहान प्रखण्ड चेहरा कला की छात्रा

Uncategorized

वैशाली जिला के राजकीय ब्रह्मा नंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेहान प्रखण्ड चेहरा कला की छात्रा
अंकिता कुमारी पिता अनिल कुमार शर्मा मोटर साईकिल मिस्त्री की।पुत्री ने इंटर कला संकाय में बिहार टॉपर प्रथम स्थान प्राप्त कर आपने जिला एवं प्रदेश का नाम रौशन किया उन से बात चित करने पर बताई की मैं नियमित रूप से अध्ययन करती थी जिसका बेहतर परिणाम आज मुझे प्राप्त हुआ इसके लिए मैं अपने गुरु जन एवं अपने माता पिता को दिल से आभार प्रकट करती हूं जिसने मुझे आज उस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की मैं आगे चल कर शिक्षा के क्षेत्र में एक शिक्षक की भूमिका में समाज की सेवा करना चाहती हूँ ।


बधाई देने वाले महेश शर्मा पूर्व मुखिया गौड़ीहार खालिक नगर शिक्षक सत्यप्रिय भारती धर्मेंद्र क्रांति लखींद्र सर राजेश ठाकुर मोहम्मद इमामुल हक रितिक यादव सचिन कुमार महेश शर्मा पूर्व मुखिया गौड़ीहार ने बताया कि जो छात्रा बिहार टॉप की है उसके पिता भी मेरे साथ उसी उच्य विद्यालय से मैट्रिक उत्तीर्ण हुए थे।