
समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में एसपी जहानाबाद सहित अन्य पदाधिकारी भी हुए शामिल।
जहानाबाद(बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट
जहानाबाद –जिले में होने जा रही 46 वी जूनियर बालक नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन के पूर्व संध्या मंगलवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में प्रतियोगिता की ट्रॉफी का अनावरण हुआ। ट्रॉफी अनावरण समारोह की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिए जाने वाले चमचमाती ट्रॉफी का अनावरण किया । मौके पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जूनियर बालक हैंडबॉल टीम के खिलाड़ियों की जर्सी का लोकार्पण कर बिहार टीम को सौंपा गया। जिला पदाधिकारी ने 26 से 30 मार्च तक एतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन की शुभकामना दी। ट्रॉफी अनावरण समारोह में पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह , अपर समाहर्ता (विभागीय जांच)विनय कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी पूनम कुमारी , आयोजन सचिव संतोष श्रीवास्तव, बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा , आयोजन अध्यक्ष डॉ एस के सुनील , उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह , कन्वेनर डॉ निरंजन केशव प्रिंस, जिला एस सी एस टी कर्मचारी संघ अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी , गौतम प्रसाद , अरविंद कुमार आंजाश,
जहानाबाद जिला हैंडबॉल सचिव आलोक कुमार सहित अन्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।

बताते चले कि 26 से 30 मार्च आयोजित इस राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में देश के 28 राज्य से 6 सौ से अधिक खिलाड़ी एवं तकनीकी पदाधिकारी हिस्सा ले रहे है। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बिहार हैंडबॉल संघ एवं जहानाबाद जिला हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में जहानाबाद के आम एवं खास सभी लोग बेहतर आयोजन कराने में जुटे हुए है।
