
हमारा लक्ष्य है कि हमारे क्षेत्र को विकसित और समृद्ध बनाया जाए। आपका समर्थन और आशीर्वाद हमारी ताकत है। आइए, हम मिलकर अपने क्षेत्र को और भी बेहतर बनाएं।
ग्राम डूभर किशनपुर में देवतुल्य ग्रामवासियों और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं द्वारा मिले भव्य स्वागत और अभिनंदन से मैं हृदय से अभिभूत हूँ। आपका यह प्यार और समर्थन मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। मैं आपके साथ मिलकर हमारे क्षेत्र की तरक्की और विकास के लिए काम करने का वादा करता हूँ।

आपका स्नेह और समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वीर सैन कश्यप जी, जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह जी, जिला पंचायत सदस्य नवीन खटाना जी, प्रधान इलम सिंह जी, प्रधान नीरज दुधला जी, प्रधान नीरज जेहरा जी, प्रधान मनोज मोहड़ा जी, प्रधान प्रवीण इस्सोपुर जी, जी वरिष्ठ भाजपा नेता विकास चौधरी जी, शुभम खटाना जी, दीपक शर्मा जी, योगेश चौधरी जी, सुधीर चौधरी जी, सरताज कमहेड़ा जी, मास्टर अजीत सिंह जी, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर,, तीर्थ चौधरी
