चंपारण की खबर::पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम की 118 वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।


जिला कांग्रेस कमिटी पूर्वी चंपारण के तत्वावधान में शनिवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं भारत सरकार के पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय बाबू जगजीवन राम जी की 118वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत जगजीवन राम जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की गई। इसके पश्चात उपस्थित कांग्रेसजनों ने उनके संघर्षमय जीवन, सामाजिक न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और भारतीय राजनीति में उनके योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि जगजीवन बाबू न केवल स्वतंत्रता संग्राम के एक सक्रिय सेनानी थे, बल्कि आज़ादी के बाद सामाजिक समानता और दलित अधिकारों के सशक्त प्रहरी भी रहे।
मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि जीवन हमें सिखाता है कि कठिनाइयों के बावजूद अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और सेवा भाव सच्चा हो, तो किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में बाबू जगजीवन राम जी के विचार और आदर्श पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं। मौके पर विजय शंकर पांडे, विजय कुमार जायसवाल उर्फ मुनमुन जायसवाल, ओसैदूर रहमान खान, डॉ आशीष कुमार, बृजमोहन सिंह, अथल राम, ललन कुमार राम, बच्ची पांडे, अरुण प्रकाश पांडे, अमन चौबे, आकर्ष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।