उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में चल रहे 6 दिवसीय विशेष वार्षिक रथयात्रा महामहोत्सव के तीसरे दिन प्रातः जैन बाग में स्थित जैन मंदिर में श्री जी का अभिषेक कर शांतिधारा की गई।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

इसके पश्चात नित्य नियम पूजा और तीस चौबीसी महामंडल विधान का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


शुक्रवार को जैन समाज के विशेष वार्षिक रथयात्रा महोत्सव के दौरान आयोजित विधान में भूत भविष्य और वर्तमान की तीस चौबीसी की आराधना की गई। इस अवसर पर फिरोजपुर पंजाब से आए डॉ संजय शास्त्री ने प्रवचन देते हुए कहा कि इस संसार में जन्म लेने के बाद जिसने प्रभु की शरन ले ली उसका बेड़ा पार हो गया। उन्होने कहा कि हमें प्रतिपल प्रतिक्षण प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण की भावना रखनी चाहिए। शाम से समय श्री जी की आरती की गई। बाहुबली ग्रुप ललितपुर के द्वारा एक धार्मिक नाटिका व्रजबाहु का सुंदर मंचन किया गया। जिसने सबका मन मोह लिया। इस दौरान जैन समाज के प्रधान मनोज जैन महामंत्री निपुण जैन, अभिषेक जैन, शशांक जैन, डॉ राजेश जैन, अंशुल जैन,शुभम जैन, विजय जैन, भूपेंद्र जैन, बॉबी जैन, वीरेश जैन, राकेश जैन, प्रशांत जैन, विपुल जैन सहित समाज के सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।