
फल्गु नदी का तटबंध टुटने से कई गांवों में पानी घुसने की बढ़ी आशंका।
जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जान माल की सुरक्षा को लेकर किया अपील,
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – दो दिनों से लगातार हो रही है रुक रूक कर वर्षा से जिले के सभी नदियों में जलस्तर बढ़ने लगा है। वही नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही वर्षा से फल्गु,मोरहर,बलदैया नदि में जलस्तर बढ़ने लगा है। जिससे जिला प्रशासन द्वारा नदियों की ओर न जाने की अपील भी किया जा रहा है।
सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार फल्गु नदी का जलस्तर ख़तरे के निशान से कुछ उपर बढ़ने के फलस्वरूप घोषी थाना क्षेत्र के ग्राम भारथु के पास तटबंध टुटने से भारथु सहित अन्य गांवों में पानी घुसने की सम्भावना होती दिख रहा है। वही अभी मोरहर तथा बलदैया नदि खतरे के निशान से नीचे बताया गया है। परंतु झारखंड के चतरा तथा पलामू में अत्यधिक हो रही वर्षा से नदियों का जलस्तर बढ़ने की सम्भावना बनी हुई है।

वही जिला पदाधिकारी अल॑कृता पांडेय ने जिले वासियों से अपील किया है कि बढ़ रही नदियों की जलस्तर को ध्यान में रखते हुए, मवेशियों एवं बच्चों को नदी एवं आहर पइन से दुर रखे । उन्होंने कहा कि की किसी भी आपात स्थिति में तत्काल अपने निजी थाना, तथा जिला को सुचित करें। वही जिला में आपातकालीन संचालन केन्द्र में किसी भी परिस्थिति में मो न 9905614917 तथा 9507716164 पर सुचित करें।