चंपारण की खबर::दो पक्षों में हुई मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

Breaking news News बिहार



कोटवा / संजय दुबे ।

कोटवा थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गांव में दो गुटों में जमकर हुई मारपीट मामले में दोनो ओर से तीन तीन लोग घायल हो गए।मामले को लेकर दोनो पक्षों ने एक दूसरे को आरोपित करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज प्राथमिकी में अहिरौलिया गांव निवासी रामजीत पटेल ने आरोप लगाया है की खाता 27 खेसरा 2869 में लगे फुलवारी तथा अन्य भूखंड पर आम की रखवारी कर रहा था।तभी अरबिंद पटेल,अरुण पटेल, मनी पटेल,विवेक पटेल,नागेंद्र पटेल एवं श्री पटेल हरवे हथियार से लैस होकर आए एवं बोलने लगे की फुलवारी आम का व्यवसाय करना है तो रंगदारी में एक लाख रुपए देना होगा।विरोध करने पर फरसा से मार कर घायल कर दिया गया।वही श्री राय ने आरोप लगाया है की उसके जमीन खाता 27 खेसरा 2869 रकवा एक बीघा एक कट्ठा पर रात्रि 11 बजे के करीब अविनाश कुमार सिंह,अभय सिंह, जीउत यादव,जितेंद्र यादव,अजय यादव के साथ 20-25 की संख्या में लोग आ गए और उसके फार्म पर रखे सभी समान सेंट्रिंग का प्लेट, पंखा सहित अन्य सामान ताला तोड़कर लेकर चले गए।विरोध करने पर पर मारपीट कर घायल कर दिया।एस आई हरेश शर्मा ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर करवाई की जा रही है।