
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
शहर के चन्द्रहिया स्थित भाजपा कार्यालय में मोतिहारी विधानसभा की संगठनात्मक बैठक जिलाध्यक्ष पवन राज की अध्यक्षता में आज हुई। जिसका संचालन विधानसभा संयोजक ओम प्रकाश सिंह ने किया। उक्त बैठक में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में संगठन महामंत्री अजय जामवाल एवं सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह की विशेष उपस्थिति रही।

बैठक में संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में सांसद श्री सिंह का भी आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । बैठक में प्रदेश महामंत्री शिवेश राम, प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल, प्रदेश मंत्री अजय यादव, विधायक प्रमोद कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद सहित मोतिहारी विधानसभा के सभी जिला पदाधिकारीगण, मोर्चों के अध्यक्ष एवं महामंत्री, मंडलों के अध्यक्ष एवं प्रभारियों के साथ सभी शक्ति केंद्र प्रमुख उपस्थित थे।