चंपारण की खबर::दिनदहाड़े कस्टमर बनकर आए चोरों ने ज्वैलरी शॉप से उड़ाए सोने-चांदी की पोटली

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

नगर थाना क्षेत्र में एक अप्रैल को दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप से बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पानी टंकी के पास स्थित पूर्व सैनिक कमलेश गुप्ता की दुकान को दो शातिर चोरों ने अपना निशाना बनाया। गुरुवार को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बताया गया है कि एक अप्रैल दे दिन दोनों चोर ग्राहक बनकर जेवरात दुकान में आए थे। दोनों दुकानदार की नजर बचाकर सोने-चांदी से भरी पोटली लेकर फरार हो गए। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
दुकानदार कमलेश गुप्ता ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।थाना प्रभारी विजय कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।