
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिले के कल्याणपुर 16- विधानसभा क्षेत्र के भोपतपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड नम्बर 03 में जन सुराज पार्टी ने जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर आगामी 11 अप्रैल को गांधी मैदान पटना में बिहार बदलाव रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिये निमंत्रण दिया ।
बैठक की अध्यक्षता युवा समाजसेवी रमेश कुमार सहनी ने किया । बैठक को जन सुराज युवा अध्यक्ष डॉ विवेक रंजन, सोशल मीडिया प्रभारी विनय कुमार सहनी , पी के यूथ क्लब कॉर्डिनेटर दिनेश यादव , वार्ड सदस्य श्री हरेंद्र सहनी , 16-कल्याणपुर विधानसभा के संभावित उम्मीदवार डॉ मंतोष कुमार साहनी ने संबोधित करते हुये जन समूह से अपील किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में आप सभी अपना मूल्यवान मत अपने बच्चों के शिक्षा , स्वास्थ्य और रोजगार के लिये दीजिए। बिहार की पहली पार्टी जन सुराज है जो आपके बच्चों के स्वास्थ्य , शिक्षा और रोजगार की बात कर रही है , अभी तक आपने जात पात , अगड़ा पिछड़ा , हिन्दू मुस्लिम , लालू के डर से भाजपा और भाजपा के डर से लालू को वोट दिये जिसका नतीजा है कि बिहार में न बच्चों को अच्छी शिक्षा, न अच्छा स्वास्थ्य, न ही रोजगार मिल रहा है। बैठक में सैकड़ों लोगों ने जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर जन सुराजी बने।