ग्राम पंचायत सिकंदरपुर के ग्राम सरेया में नल योजना बंद रहने के फलस्वरूप पेय जल की भारी संकट।

Breaking news News बिहार

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

जहानाबाद -रतनी -प्रख॑ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकंदरपुर अ॑तर्गत ग्राम सरेया के वार्ड नं 5 में नल जल योजना की टंकी फटे रहने के फलस्वरूप बीते एक माह से पानी पीने के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि बीते करीब एक माह से नल जल योजना की टंकी फटे रहने के कारण पेय जल की काफी समस्या उत्पन्न हो गई है। पानी के लिए दुर दराज से लाना पड़ रहा है।

हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि पी एच डी विभाग द्वारा पानी का टंकी बीते एक सप्ताह से लाकर रखा गया है, लेकिन बनाया नही गया है, फलस्वरूप बच्चे टंकी को खिलौना के रूप में उपयोग कर रहा है।पी एच डी विभाग की घोर लापरवाही के बजह से टंकी नहीं बैठाया गया जिससे ग्रामीणों ने काफी नाराजगी जताई है।