
शिवहर ।
शिवहर जिले के रजिस्ट्री कार्यालय में बढ़ते भ्रष्टाचार पर पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और वे स्वयं स्थानीय सांसद और विधायक के साथ रजिस्ट्री ऑफिस का निरीक्षण करेंगे। आम जनता के हित में दोषियों को चिन्हित कर, उन्हें दंडित करवाने के लिए जिला प्रशासन से ठोस कार्रवाई की माँग करेंगे।
पूर्व सांसद ने तीखे अंदाज़ में कहा, “आनंद मोहन के रहते दोषी बचेंगे नहीं, भ्रष्टाचारियों की अब खैर नहीं।” उनके इस बयान से स्पष्ट है कि अब रजिस्ट्री कार्यालय में पनप रहे भ्रष्टाचार, अनियमितता और मनमानी पर पूर्व की तरह उनकी पैनी निगाह रहेगी, और ईमानदारी एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।