देकुलीधाम में मिली भगवान सूर्य की पालकालीन मूर्ति

Breaking news News बिहार


शिवहर ।

बाबा भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर देकुली धाम में जारी जिन्नौद्धार कार्य के दौरान खुदाई में शनिवार को ग्रेनाइट की ढाई फीट लंबी और सवा फीट चौड़ी भगवान सूर्य की श्यामल मूर्ति मिली। यह मूर्ति 500 से 1000 साल पुरानी बताई जा रही है।
इस मूर्ति का वजन करीब 100 किलो है। मुख्य मूर्ति के अलावा इसमें 6 अन्य मूर्तियों की भी नक्काशी की गई है। बेगूसराय संग्रहालय के अध्यक्ष शिवकुमार मिश्र ने बताया कि यह पाल कालीन भगवान सूर्य की मूर्ति है।
इस बीच सूचना पर पहुंचे एसडीओ अविनाश कुणाल और एसडीपीओ सुशील कुमार ने जांच की। इसके बाद मूर्ति को कोषागार में सुरक्षित रखवा दिया गया। एसडीओ ने बताया कि पुरातत्व विभाग को बुलावा भेजा गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
स्थानीय लोग मूर्ति को देकुली धाम मंदिर में स्थापित करने की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि बाबा भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर का 11.92 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। बगल में तालाब का भी जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है। शनिवार को मंदिर के पूर्वी किनारे की खुदाई के दौरान जमीन से 10 फीट नीचे मूर्ति मिली है।