बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण रखना अतिआवश्यक-डाॅ अरुण
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद –जिले के घोषी प्रखंड क्षेत्र के कुर्रे गांव स्थित महादलित टोला में सोमवार 15.7.2024 को घोसी पीएचसी अन्तर्गत मिशन परिवार विकास अभियान के तहत् परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। आयोजित मेले का शुभारंभ कुर्रे पंचायत की मुखिया आशा देवी एवं पीएचसी प्रभारी डा अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। इस मेले में सैकड़ो की संख्या में लाभार्थियों को परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधन के बारे में बताया गया। इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डा अरुण कुमार ने मेले में उपस्थित लोगों को बढ़ती जनसंख्या के प्रतिकूल प्रभाव को लेकर भी चर्चा किया। एवं उपस्थित लोगों को परिवार नियोजन के साधन को अपनाने की भी अपील किया। इस मौके पर महादलित टोला के ग्रामीण, स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद यासीन, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 धर्मेंद्र कुमार पांडेय ,सी एच ओ, एन एम, आशा, आशा फैसिलिटेटर तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।