जहानाबाद जिले के अली नगर इमामबाड़ा में ‌बिहार सहित पुरे देश के लिए अमन चैन की मांगी दुआ।

Breaking news News बिहार


जुर्म का खात्मा करना था इमाम हुसैन का मकसद- अशोक चौधरी

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले के अलीनगर पाली में जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी, समस्तीपुर के सांसद शांभवी चौधरी, जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय, पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप और सैयद सलमान हुसैन अली नगर पाली इमामबाड़े में पहुंचकर इमामबाड़े में शमा रौशन कर देश दुनिया में अमन शांति और मोहब्बत रखने की दुआ की, अशोक चौधरी ने बताया कि मैं हर साल अकीदत के साथ अली नगर पाली इमामबाड़े में पहुंचता हूं और अपने जिले जहानाबाद राज्य और देश की तरक्की की दुआ करता हूं। आज मुझे खुशी है कि आज हमारे साथ समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी भी अपने अकीदत से अली नगर पाली के इमामबाड़े में आकर बत्ती रोशन किया।


प्रभारी मंत्री ने बताया कि इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने अपने 18 साल के जवान बेटे जनाबे अली अकबर की कुर्बानी देकर दुनिया को संदेश दिया है किसी भी कीमत पर जुर्म के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए,इमाम हुसैन (अ.स.) का सिर्फ एक ही मकसद था की पूरी दुनिया में जुर्म का खात्मा किया जाए पूरे दुनिया के लोगों को इंसाफ मिले।इसीलिए इमाम हुसैन ने जालिम बादशाह यजीद इब्ने माविया से जंग लड़ी थी।इसी जंग में वह अपने 72 साथियों सहित शहीद हो गए थे।