*उमेश सहनी राज्य व्यूरो बिहार*
दरभंगा :- VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की उनके घर में ही हत्या कर दी गई है।
घर के अंदर क्षत-विक्षत स्थिति में मिला शव।
जीतन सहनी का घर दरभंगा के सुपौल बाज़ार स्थित अफजला पंचायत में है।
दरभंगा के SSP जगुनाथ रेड्डी ने मौत की पुष्टि की है।
पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।